pahadi topi

73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की खास ‘पहाड़ी’ टोपी पहने हुए नजर आए। इस खास टोपी में उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल बना हुआ था। गौरतलब है कि यह खास टोपी मसूरी निवासी समीर शुक्ला द्वारा बनाई गई है। इस बारे में उत्तराखंड को खास पहचान दिलाने वाले सोहम आर्ट एवं हेरिटेज सेंटर मसूरी के संचालक समीर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टोपी में एक तो ब्रह्मकमल लगा हुआ है, जो उत्तराखंड का राज्य फूल है और यह शुभ चिह्न भी है।  

इसके अलावा इसमें चार रंग की एक पट्टी बनी हुई है, जो जीव, प्रकृति, धरती, आसमान के सामन्जस्य के बारे में बताती है। यह टोपी खास लोकल कारीगरों की ओर से बनाई जाती है। वैसे तो इस टोपी में भूटिया रिवर्स का कपड़ा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर नहीं मिलता है तो वूलन के लिए ट्वीड का कपड़ा इस्तेमाल होता है और गर्मी के लिए खादी का कपड़ा इस्तेमाल होता है। समीर शुक्ला अभी क्षेत्रीय कारीगरों की टीम बनाकर ये टोपी बनाने का काम कर रहे हैं, जिससे इस टोपी को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है।इस टोपी में पहले सिलाई का काम होता है और उसके बाद हाथ से इस पर पट्टी आदि का काम होता है।

No comments

Powered by Blogger.