How to write Garhwali songs
गढ़वाली गाने कैसे लिखे जाते हैंदोस्तों आज कल गढ़वाली गानों का क्रेज बहुत अधिक बढ़ गया है. कई लोग गढ़वाली डीजे सॉन्ग सुनना पसंद, कई की पसंद गढ़वाली भजन होते है , कई लोग गढ़वाली स्लो सॉन्ग सुनना पसंद करते हैं जिन्हें हम एवरग्रीन कहते हैं, उनमें से नरेंद्र सिंह नेगी जी का नाम सबसे पहले आता है
अच्छे गानों को कैसे लिखा जाता है यही सब आज हम इस पोस्ट में जाने वाले हैं। किस तरह से आप लोगों तक अपने अच्छे गाने पहुंचा सकते हैं अच्छे गाने लिख सकते हैं जी आज हम आपको 10 तरीकों से बताने वाले हैं
1. किस टॉपिक पर आप गाना लिखना चाहते हैं
दोस्तों सबसे पहले हमें वो टॉपिक चुनना होगा जिस पर हम गाना लिखना चाहते हैं जैसे अगर हमें डीजे सॉन्ग लिखना है, सैड सॉन्ग लिखना है, खुदेड़ गीत देखना है, किसी के जीवनी पर लिखना है, या फिर कोई भजन लिखना है सबसे पहला आपका स्टेप टॉपिक ही होगा।
2 गाने की स्टोरी बनायें
जैसे ही हम गाना लिखना शुरू करते हैं तो सबसे पहले हमें गाने की एक स्टोरी बनानी पड़ती है जिसे हम शार्ट स्टोरी भी कह सकते हैं, जब गाने की स्टोरी बनती है तो जब गाने के सूट होता है तो उस गाने की टाइप से हम उसे सूट कर सकते हैं
3 गाना बनाने के लिए गढ़वाली शब्द
दोस्तों यदि आप गाना लिखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक शब्द का भंडार होना चाहिए यानी आपको गढ़वाली बहुत अच्छे से आने चाहिए और उसकी कठिन से कठिन शब्द जो होते हैं वह भी आने चाहिए
4 शब्दों का चुनाव सही रखें
गाना लिखने के लिए शब्दों का चुनाव आपका सबसे प्रथम दृष्टिकोण होता है जिसे सुनने वाला श्रोता उसे काफी ध्यान से सुनता है, यदि आप ने गाने मे फालतू शब्द लिखें हैं तो हर एक श्रोता गाने को सुनते ही उसे स्किप कर देता है। इस लिए सही शब्दों का चुनाव अवश्य करें।
5 अच्छे शब्द कहां से लाएं
आजकल गढ़वाली के लिए पुराने शब्द हमारे पुरखो के पास जैसे हमारे पिता जी -माता जी,दादाजी- दादी जी इनके पास अथाह भंडार होता है शब्दों का उनके पास बैठें और उनसे शब्द लेने की कोशिश करें। जब वह अपनी भाषा गढ़वाली में बात करते हैं तो उन शब्दों पर जरूर ध्यान दें।
6 पुराने गानों से शब्द निकाले
नरेंद्र सिंह नेगी, चंद्र सिंह रही जैसे पुराने सिंगर के गानों को सुनें और काफी सारे शब्दों को वहां से लेने की कोशिश करें और उनका अर्थ भी जाने, शब्दों को लेने का मतलब ये नहीं है की आप गाने को ही अपना गाना बना लें... जिस टॉपिक को आप ने चुना है उस के लिए शब्दों का चुनाव करें।
7 राइमिंग मे शब्द सही रखें
दोस्तों कई बार लोग बहुत बड़ी गलतियां करते हैं शुरू में जब लाइन हम लिखते हैं तो इसमें राइमिंग का हम ध्यान नहीं रखते हैं।
जैसे यहाँ पर मे आप को बता रहा हूँ क्या सही है और क्या गलत
गलत तरीका - बल गूंदी जालु आटू, बल तेरा गौ कु बाटू (ऐसी राइमिंग बिलकुल ना बनाये )
सही तरीका -बल बॉसतोलों मा रंग भौरी, बल लुक छुपी की चोरी चोरी. (ऐसी राइमिंग बनाने का प्रयास करें )
8 गढ़वाली गाने मे लेखन और सही उच्चारण
दोस्तों गढ़वाली गाने में आपको लेखन के साथ गढ़वाली का सही उच्चारण आना जरूरी है गढ़वाली मे कई सारे शब्द एक जैसे नजर आते हैं लेकिन उनका अर्थ और उच्चारण अलग-अलग होता है
9 गढ़वाली शब्दों का सही तालमेल
गढ़वाली गानों मे शब्दो का सही तालमेल ही आप को एक अच्छा लेखक (लिखवार ) बना सकता है , आप सबसे पहले पुराने गानों को सुनना शुरू करें , उनके शब्द पकड़ें और उन्हें गुनगुनाना शुरू करें , शब्दो का सही मतलब जानने की कोशिश करें... और शब्द के सही तालमेल की लिखवाट पर भी ध्यान दें।
10 केवल dj song की तरफ ध्यान ना दें
Dj song केवल एक या दो महीने के लिए होते हैं , लेकिन Dj song लिखने का तरीका सही है तो Dj song भी एवर ग्रीन बन सकता, गाने की लिखावट मे सही रूप रेखा तैयार करने की कोशिश करें
कौन से गढ़वाली DJ SONG एवरग्रीन है -
लबराछोरी, फुरकी बांध, नौ छम्मी नरेणा
0 Comments