गढ़वाली भाषा के कुछ महत्वपूर्ण कठिन शब्द
नमस्ते दोस्तों मैं हूं प्रवीण बर्तवाल और बहुत-बहुत स्वागत करता हूं आपका अपने ब्लॉग आओ गढ़वाली सीखे पर दोस्तों आज हम उत्तराखंड की सबसे पुरानी और कठिन शब्दों का पार्ट 1 शुरू करने वाले हैं और साथ ही इन शब्दों के कुछ उदाहरण भी आपको दूंगा जिससे आपको पता चल सके कि यह सब कहां पर प्रयोग किए जाते हैं
1.घण्ड़ोली - घंटी
Hindi- आज मैंने मंदिर में घंटी बजाई।
Garhwali- आज मैन मंदिर मा घण्ड़ोली बजै।
गात- शरीर (गर्दन से पेट तक का हिस्सा)
Hindi- आज मेरे शरीर मे दर्द हो रहा है
Garhwali-आज मेरा गात पीड़ा हुणी
3.ब्याण - पैदा होना
Hindi- मेरे पास पैसे पैदा नहीं हो रहे हैं
Garhwali- मैमा पैसा बयाणा नि च
4.छवोड - किनारा
Hindi- इस तलाव का कोई किनारा ही नहीं है
Garhwali- ये तलो कु क्वी छवोड ही नि च
5. सिरवाणी/ सिराण्डी - तकिया
Hindi-मुझे बिना तकिया रखे नींद नही आती ।
Garhwali- मै बिन सिराण्डी का नींद नि आंदि ।
6 .नाइ -धोइ - नहाना-धोना Hindi- तुम जल्दी से नाहा धो कर आ जाओ
Garhwali- तू जैकी झट नाइ -धोइ औ ।
7.ढक्योंण - ओढ़नी (कंबल /रजाई)
Hindi-ये ओढ़नी बहुत ठंडी है
Garhwali- यो ढक्योंण अति चस्सू च।
8. द्यबता - देवी - देवता
Hindi-उत्तराखंड में देवी देवताओं का वास है
Garhwali- उत्तराखंड मा द्यबतों कु वास च ।
9.मुओल/ मोल - गोबर
Hindi-जरा खेत् में गोबर डाल देना ।
Garhwali- जरा पुंगड़ा मा मोल डाई दया ।
10. मुवल्या- नगद लेना (रुपयों से )
Hindi-आज में सारा सामान नगद ले कर आया ।
Garhwali- आज सब धाणी मै मुवल्या लियाई ।
11 पैंछि / पैंछू - उधार
Hindi-आज मुझे कुछ पैसे उधार दे दीजिए।
Garhwali- आज मैतें कुछ रुपया पैंछु देदया ।
12 .चुलयांण / चुलयोंण - जोर से फैंकना
Hindi-उस बॉल को जोर से इधर फैंकना ।
Garhwali- ते बॉल ते यत चुलयो त्।
13. चुल्लू - चूल्हा / भट्टी
Hindi-आज इस चूल्हे में आज नही जल रही ।
Garhwali- आज ये चुल्ला मा आग नि जागणी।
14 .पैणु - पकवान (पूरी, पकोड़ी )
Hindi-गाँव मे पकवान बांट दीजिये
Garhwali- गौ मा पैणु बांट दिया।
15 कल्यो - मिठाई (अरसा /रोटना / हलवा )
Hindi- भाई बहन के लिए मिठाई ले कर आया है
Garhwali- भेजी भूली ते कल्यो लेयूँ ।
16 कुज्यांणी- पता नही
Hindi - मेरी किताबें भैया ने पता नही कहाँ रखी हैं ।
Garhwali - मेरी किताब बैंजी न कुज्याणी कख धरी ।।
1 Comments
Kya khana bnaya tha aaj
ReplyDelete